CUET-UG Result : आपत्ति वाले 230 प्रश्न हटाकर जारी हुआ रिजल्ट, देखिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या की सूची 

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर पर घोषित किया गया है। 22000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

प्रश्न पत्रों से हटे 230 प्रश्न

बता दें कि आज नतीजे जारी होने की सूचना यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने पहले ही दे दी थी। अब देश के 249 विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम के आधार पर शुरू होगी। सीयूईटी के सभी प्रश्न पत्रों पर 27000 के करीब आपत्तियां आई थीं। एनटीए ने जब आपत्तियों का निरीक्षण किया तो 230 प्रश्नों को हटा दिया है।

परीक्षा में थे 841 प्रश्न पत्र 

सीयूईटी-यूजी में 841 प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया, 214 विभिन्न भाषाओं में इनके प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की कुल संख्या 1.48 लाख थी। उम्मीदवारों को 29 जून से एक जुलाई के बीच उत्तर पुस्तिकाओं को चुनौती देने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि करीब 25,782 चुनौतियां मिलीं जिनमें 3,886 भिन्न थीं।

सीयूईटी-यूजी: 100 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की विषयवार सूची निम्म है। 

 

सीयूईटी (यूजी) – 2023 के लिए पंजीकृत और उपस्थित हुए अद्वितीय उम्मीदवारों की श्रेणी-वार संख्या

मध्यम बुद्धिमान उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी) – 2023 के सभी टेस्ट पेपरों में पंजीकृत/उपस्थित हुए।

14 लाख स्टूडेंट ने दिया था टेस्ट

सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा में 14 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। सीयूईटी यूजी की परीक्षा में पासिंग मार्क्स का कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है। एडमिशन के दौरान कोई भी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज छात्रों की संख्या के हिसाब से कटऑफ बढ़ा और घटा सकता है। हालांकि, एडमिशन के दौरान आरक्षण सहित अन्य नियम सीटों के अनुसार लागू होंगे। इस बार एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी की परीक्षा 23 जून तक आयोजित की गई थी।

रिजल्ट के बाद काउंसलिंग राउंड

सीयूईटी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग राउंड शुरू होगा। सीयूईटी काउंसलिंग 2023 में उन्हें जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाना होगा। वे इस प्रकार हैं-

  1. सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023
  2. CUET 2023 का रिजल्ट, स्कोर कार्ड
  3. कक्षा 10 की मार्कशीट
  4. कक्षा 12 की मार्कशीट
  5. स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. आरक्षण श्रेणी प्रमाण पत्र

दाखिले के लिए तैयार होगी मेरिट लिस्ट

जो यूनिवर्सिटीज सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला दे रही हैं, वे सभी यूनिवर्सिटी अब सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगी। यूनिवर्सिटी अब अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाएगी। सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। स्टूडेंट्स को इन यूनिवर्सिटीज की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। डीयू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स ने कोर्सेज की जो चॉइस व प्रेफरेंस भरे हैं और जो उसका सीयूईटी स्कोर आएगा, यूनिवर्सिटीज उसके आधार पर रैंक लिस्ट जारी करेगी।

 

Also Read : कासगंज में दशकों से 4 मुस्लिम परिवार बना रहें गंगाजली, फूंक मारकर कांच को देते हैं आकार

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More