देश भर में बच्चा चोर के नाम पर मॉब लिंचिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ना किसी राज्य में बच्चा चोर समझकर लोगों की पिटाई की जा रही है। प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद भी भीड़ का आतंक जरी है। उत्तरांचल में एक युवक ने महिला का रूप धारण किया था। उसे बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।
बताते चलें कि पूरा मामला चमोली जिले के जोशीमठ का है। पुलिस से पूछताछ में युवक ने बताया कि वह किन्हीं कारणों से किन्नर बनकर इधर-उधर घूमता है। यहां गत शुक्रवार को दंदिग्ध युवक युवती बनकर घूम रहा था। लोगों को शक हुआ तो पकड़कर पूछताछ की। उसने बताया कि वह युवक है, युवती नहीं। इसके बाद बच्चा चोर के शक में भीड़ ने जमकर धुनाई की।
ये भी पढ़ें: चिदंबरम गिरफ्तार: कपिल सिब्बल ने उठाये जज की टाइमिंग और SC की मंशा पर सवाल
युवक की हरकत पर स्थानीयों ने थाने में पहुंचकर भी जमकर हंगामा काटा। देर रात तक बवाल चलता रहा। स्थानीयों ने पुलिस से यह भी मां किया कि संदिग्ध तरीके से घूमने वालों का सत्यापन किया जाए। पूछातछ में आरोपी की पहचान गीता के रूप में हुई है। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया है। पुलिस ने स्थानीयों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)