ICC World Cup 2019 का ऑफिशियल सांग रिलीज़, देखें वीडियो
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। इस बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज कर दिया है।
वर्ल्ड कप 2019 के ऑफशियल सॉन्ग ‘स्टैंड बाई’ का वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।
ये है वर्ल्ड कप 2019 का ऑफशियल सॉन्ग-
इस गाने को नई गायिका लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है।
यह सॉन्ग 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नमेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में बजाया जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि :
विजेता : 40 लाख डालर
उपविजेता : 20 लाख डालर
सेमीफाइनल हारने वाली टीम : आठ आठ लाख डालर
हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डालर
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : एक लाख डालर।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की टीमें-
अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंगलैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका, वेस्टइंडीज।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2019 विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि
यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)