कोरोना पॉजिटिव दुल्हे ने PPE किट पहन कर की शादी
मध्य प्रदेश की एक नई घटना सामने आई है. मध्य प्रदेश के रतलाम मे एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसमे दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े के बजाय PPE किट मे फेरे लेते नज़र आ रहे है. शादी समारोह मे पंडित और परिजन भी PPE किट पहने नजर आए. दरअसल दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था और कन्टेनमेंट जोन के नियन के विरुद्ध उसने शादी करने का फैसला लिया. इतना ही नहीं बल्कि दूल्हा भी कोरोना पॉजिटिव था. ऐसा नहीं है कि इस शादी की कोई जानकारी प्रशासन को नहीं थी बल्कि परिजनों के साथ तहसीलदार और पुलिस के जवान भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने किया एलान, नहीं निकलेगा विजय जुलूस
दादी की ख्वाहिश थी शादी देखना
बताया जा रहा है कि आकाश (दूल्हा) पुणे मे इंजिनियर है और अपनी शादी के लिए घर आया था. 14 अप्रैल से वह कोरोना संक्रमित है, और प्रशासन ने आकाश के घर को कन्टेनमेंट ज़ोन मे तब्दील कर दिया था. आकाश की दादी बहुत दिनों से बीमार थी और इसी बीच उसकी शादी भी पड़ गई थी. पूर्वनिर्धारित शादी के कार्यक्रम मे आकश नियमों का उल्लंघन करके शादी मे पहुच गया. मौके पर जब स्थानीय प्रशासन पहुंचा तब परिजनों से गुहार लगाई कि दादी की तबियत ख़राब है और उनकी आखरी ख्वाहिश है कि अपने पोते की शादी देख ले.
यह भी पढ़ें : Madras HC: कोरोना के लिए EC है जिम्मेदार
PPE किट पहना कर हुई शादी
मौके पर परिजनों की दलील सुनने के बाद स्थनीय प्रशासन ने उन्हें शादी रचाने कु मंजूरू दे दी. लेकिन मंज़ूरी देने से पहले उनहोंने निर्देश दिए कि दूल्हा-दुल्हन, पंडित जी और परिजनों को PPE किट पहनना अनिवार्य है. पंडित जी ने बी पूरे मंत्रोचार से शादी समपन्न कराई. लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस आकाश की इस लापरवाही पे कोई कदम उठती है या नहीं?
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)