सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट दे सकती है राहत

0

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसको लेकर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कथित तौर पर दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया था.

सुप्रीम कोर्ट में जारी है सुनवाई…

देश की शीर्ष अदालत में आज केजरीवाल की जमानत याचिका दायर की गई थी जिस पर पर सुनवाई चल रही है. बता दें की यह याचिका ईडी के द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए दायर की गई है. इससे पहले केजरीवाल को 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था. वर्तमान में केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

लोकसभा चुनाव के चलते मिल सकती है जमानत…

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने कहा था की केजरीवाल को जमानत मिल सकती है या नहीं इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. साथ ही आज कोर्ट लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमानत देने पर विचार कर सकती है. कहा जा रहा है की यदि कोर्ट से आज केजरीवाल को जामनत मिल गई तो दिल्ली और पंजाब में लोकसभा चुनाव में केजरीवाल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. दिल्ली में 6वें चरण यानि 25 मई जबकि पंजाब में 1 जून को मतदान होने हैं.

केजरीवाल चुने हुए मुख्यमंत्री- कोर्ट…

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से पूछा की केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्यों की गई. गिरफ्तारी के बाद कार्यवाही में इतनी देरी क्यों हो रही है. वहीँ, कोर्ट ने कहा की क्या इस मामले में ED ने कुर्की की है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा की केजरीवाल चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. उनके चुनाव प्रचार में कोई दिक्कत नहीं आने चाहिए. चुनाव के दौरान सभी को वोट देने और प्रचार करने का अधिकार है. यह चुनाव 5 साल बाद हो रहा है कोई यह फसल नहीं जो साल में दो बार हो जाए.

मैं कोई आदतन अपराधी नहीं- केजरीवाल

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं कोई आदतन अपराधी नहीं जो मुझे चुनाव प्रचार के लिए अनुमति नहीं मिल सकती है. यह चुनाव का मौसम है और मेरे खिलाफ कोई ऐसा केस नहीं जिससे यह सिद्ध हो कि मई आदतन अपराधी हूँ.

Shekhar Suman Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता शेखर सुमन…

गोवा चुनाव में ली थी लग्जरी सुविधाएँ…

इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ कर रही है. इस मामले में ED ने कोर्ट में बताया कि यह राजनीति से प्रेरित मामला नहीं है. ED के सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हमें राजनीति की चिंता नहीं है, हमे सबूतों की चिंता है और जो हमारे पास मौजूद हैं. शुरूआती जांच में केजरीवाल पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इनकी भूमिका स्पष्ट होती चली गई. इतना ही नहीं ईडी ने कोर्ट में कहा कि गोवा चुनाव में केजरीवाल ने 7 स्टार होटल में सुविधा ली जिसका भुगतान चनप्रीत सिंह ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More