अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, ब्रजेश पाठक ने 3 दिन में मांगी रिपोर्ट, कार्यवाही के आदेश
पश्चिम अफ्रीकी के छोटे देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है. इसको लेकर यूपी सरकार तुरंत अलर्ट मोड में आ गई है और यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारतीय कंपनी के 4 कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. पाठक ने दो टूक कहा कि मानक के खिलाफ चल रही दवा कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा
‘गाम्बिया में 66 बच्चों की मृत्य होने पर WHO ने भारतीय दवा कंपनी के चार कफ सिरप के खिलाफ एलर्ट जारी किया है. जिसके संदर्भ में मैंने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ०प्र०को मानक के अनुसार जाँचकर कंपनी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए तात्कालिक रिपोर्ट 24 घंटे में एवं विस्तृत रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं.’
विस्तृत रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 7, 2022
दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने कफ सिरप के 23 नमूनों की जांच कराई थी. इन चारों सिरप में डायथाईलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा मानक से ज्यादा मिली है. यह मीठा पदार्थ है. इसमें न तो खुशबू होती है और न ही रंग. मीठा होने के कारण बच्चे इसे आसानी से पी लेते हैं. इनकी मात्रा मानक के अनुसार न होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ जैसी समस्याएं होती है.
बता दें कफ सिरप प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरफ, मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल्स बनाती है. गाम्बिया में इन सिरप के पीने से बच्चों की मौत की सूचना है. इसके बाद डब्लूएचओ ने इन सिरप को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इसी के बाद एफएसडीए ने भी यूपी में इन सिरप की बिक्री का पता लगाने के निर्देश दिये हैं.
Also Read: मिशन निरामया: अभियान: CM योगी करेंगे शुभारंभ, बृजेश पाठक ने कही ये बात