Corona का कहर: ‘वर्क फ्रॉम होम’ हैं तो करें यह 5 काम, मिलेगा बहुत आराम
इन दिनों कई ऑफिस , कंपनी, स्कूल और संस्थाओं में 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश लागू है
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही है। इस लाइलाज वायरस को लेकर डर का माहौल है। वायरस के आतंक को देखते हुए सरकार ने पब्लिक गैदररिंग पर रोक लगाई गई है।
इसी के चलते इन दिनों कई ऑफिस , कंपनी, स्कूल और संस्थाओं में ‘वर्क फ्रॉम होम’ का आदेश लागू है। इस समय को सेहत, सुरक्षा और सावधानी के साथ और कहां और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है आइए जानते हैं…
1. घर की सफाई और सजावट-
सबसे पहले अपने घर को सुव्यवस्थित और सुनियोजित करें। घर के हर कोने की स्वच्छता बेहद जरूरी है। इस दौरान घर की सजावट को बदलने का प्लान पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा घर की वे चीजें जो पिछले 6 माह से काम में नहीं आई है उन्हें बाहर निकाल दें।