Coronavirus: इलाहाबाद हाईकोर्ट का कर्मचारी बीमार, कोर्ट 3 दिन बंद

लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकारों ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इसी के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। कोरोना वायरस की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ बेंच दोनों तीन दिन के लिए बंद कर दी गई हैं। दोनों इमारतों को सैनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा। सीएम योगी ने इसे लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी।

हाल ही में यह मालूम पड़ा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को कोरोना हो गया है। वह दो दिन पहले इंडोनेशिया से लौटे हैं। दो लोग जो उनका इलाज कराने ले गए थे उन्हें भी कोरोना हो गया। लेकिन हाई कोर्ट प्रशासन अभी इसे छिपा रहा है। बताया जाता है कि इसी वजह से हाई कोर्ट तीन दिन के लिए बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चौपट हुआ कालीन कारोबार, करोड़ों का नुकसान

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price : 16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)