कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में 16 जनवरी 2021 में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। आज रविवार 16 जनवरी 2022 को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने KGMU पहुंचकर वैक्सीनेशन और कोरोना वार्ड का जायजा भी लिया। बता दें कि देश में अब तक 156 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है। वही इस महीने से 15-18 साल की उम्र तक के बच्चों को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है।
सीएम योगी ने ट्वीट करके दिया संदेश:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष के अंदर देश में अब तक कोविड टीके की 156 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। उहोने आगे लिखा है ‘कोरोना मुक्त भारत’ का स्वप्न साकार हो रहा है और कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब भी अवश्य लगवाएं, ‘टीका
वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष के अंदर देश में अब तक कोविड टीके की 156 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।
'कोरोना मुक्त भारत' का स्वप्न साकार हो रहा है।
कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा!#1YearOfVaccineDrive
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2022
आज के दिन ही शुरू हुआ था वैक्सीनेशन अभियान:
आपको बता दें कि आज 16 जनवरी को देशव्यापी स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। वही एक साल में अब तक देश में कुल 92% लोगों को कोविड19 की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ 65 करोड़ की आबादी को 69% लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वही पिछले साल कोविड -19 की पहली डोज हेल्थ कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई गई थी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में शुरू हुए राष्ट्रव्यापी निःशुल्क कोरोना टीकाकरण महाभियान को एक वर्ष पूर्ण हो गया है।
जान, जहान व जीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करता विश्व का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 'आत्मनिर्भर भारत' की सामर्थ्य को प्रकट करता है।#1YearOfVaccineDrive
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2022
15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीनेशन लगना शुरू:
देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है। वही अब तक सवा 3 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। बता दें कि देश में लगभग 8 करोड़ युवाओं को वैक्सीन की डोज लगाई जानी है।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, BJP-SP ने जारी किए पोस्टर
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)