दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 7.55 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 7.55 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 16.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में, खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों की संख्या 75,588,781 है और 1,672,826 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 17,442,180 मामलों और 313,246 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 9,979,447 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 144,789 हो चुकी है।
10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,162,978), रूस (2,764,843), फ्रांस (2,499,465), ब्रिटेन (1,982,828), तुर्की (1,982,090), इटली (1,921,778), स्पेन (1,797,236), अर्जेटीना (1,531,374), कोलंबिया (1,482,072), जर्मनी (1,469,991), मेक्सिको (1,289,298), पोलैंड (1,182,864) और ईरान (1,145,651) हैं।
लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा-
वर्तमान में ब्राजील 185,650 मौतों के साथ मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है।
वहीं, 20,000 से ज्यादा मौत वाले अन्य देश मेक्सिको (116,487), इटली (67,894), ब्रिटेन (66,640), फ्रांस (60,343), ईरान (53,273), रूस (49,170), स्पेन (48,926), अर्जेटीना (41,672), कोलंबिया (40,019), पेरू (36,858), जर्मनी (25,413), पोलैंड (24,771) और दक्षिण अफ्रीका (24,285) हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ के करीब, जानें अपडेट
यह भी पढ़ें: जल्द लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां की गई निरस्त
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)