कोरोना हुआ बेलगाम! 6 महीने का रिकॉर्ड टुटा, 24 घंटे में आए 5300 से ज्यादा केस
भारत में कोरोना लगातार बेलगाम होता हुआ नजर आ रहा है. जहां बीते पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. हालिया समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 25,587 हो गई है. पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है. वहीं देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है.
मरने वालों की संख्या में इजाफा…
वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक खास प्रभावित नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है. भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.89 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 2 हजार 826 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं 1993 लोगों ने डोज लिया. भारत में अब तक 92.23 करोड़ लोग टेस्ट करा चुके हैं.
बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई थी. पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले थे. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई थी. देश में पिछले साल 25 सितंबर को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई.
कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता…
कोरोना की बढ़ रही तेज रफ्तार को देखते हुए आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. स्थिति बेकाबू ना हो इसके लिए सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. स्वास्थ्य विभाग के तरह से भी लोगों को मास्क और एहतियातन सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
Also Read: हनुमान जयंती के दिन भूल कर भी न करें ये काम, अशुभ होंगे परिणाम