हनुमान जयंती के दिन भूल कर भी न करें ये काम, अशुभ होंगे परिणाम

0

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस बार चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल 2022 गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन देशभर में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. बता दें कि भगवान शिव के 11 वें अवतार हनुमान जी हैं. और श्री राम के परम भक्त हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है. कहते हैं कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को प्रिय भोग, फूल और अन्य सामग्री अर्पित करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है. जानें इस दिन किए कौन से कार्य संकटमोचन को नाराज करते हैं.

हनुमान जंयती पर भूलकर भी न करें ये काम…

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए प्रभु श्री राम की सेवा अवश्य करें. इस बात का ध्यान भी खासतौर से करें कि इस दिन गलती से भी भगवान श्री राम अपेक्षा और अपमान न करें. ऐसा करने से बजरंगबली क्रोधित हो जाते हैं. इसके बाद आप कितनी भी पूजा और उपाय कर लें वे आपसे कभी प्रसन्न नहीं होंगे.

– हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी किसी बंदर को न सताएं.

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाएं हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं, लेकिन उन्हें छू नहीं सकती.क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और ऐसे में महिलाओं के छूने से वे क्रोधित हो जाते हैं.

– मान्यता है कि महिलाएं पूजा के समय बजरंग बाण का पाठ भूलकर भी न करें. शास्त्रों में ऐस करने से मना किया गया है.

– अगर आप हनुमान जयंती पर व्रत रख रहे हैं, तो इस दिन नमक का सेवन करने की मनाही होती है. इस दिन सिर्फ मीठे भोजन से ही पारण करना चाहिए.

– हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन, मांस, मछली, अंडा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन भूलकर भी न करें.

– बता दें कि हनुमान जी की पूजा में पंचामृत और चरणामृत का विधान नहीं है. से में पूजा के दौरान इनका प्रयोग न करें.

हनुमान जंयती पर क्या करें…

– हनुमान जयंती पर बजरंगबली की कृपा पाने के लिए घी के दीपक या चमेली के दीपक से आरती करें.

– इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए चोला अर्पित करें. साथ ही, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.

– मान्यता है कि आज के दिन उन्हें बूंदी, बेसन के लड्डू, इमरती आदि का भोग लगाएं. इससे वे जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं.

– बता दें कि इस दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें.

– हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लौंग, इलायची अर्पित करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, शनि की पीड़ा से राहत मिलती है.

Also Read: Guruwar ke upay: गुरूवार के दिन करें ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More