एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है वहीं देश में इस खतरनाक वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कोरोना से बचाव के नाम पर ठगों द्वारा भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से आया है। यहां एक बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बाबा लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए 11 रुपए का ताबीज बेच रहा था।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा-
राजधानी लखनऊ के डालीगंज में कोरोना वायरस वाले बाबा का पोस्टर लगाकर एक शख्स लोगों से ठगी कर रहा था। शख्स कोरोना वायरस से बचाव के नाम पर ताबीज बेचकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था।
किसी व्यक्ति ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले इस शख्स का नाम एहमद सिद्दीकी है।
corona baba lucknow-
एहमद सिद्दीकी झाड़-फूंक और ताबीज से कोरोना वायरस ठीक करना का दावा कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालौन : पड़ोसी की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या
यह भी पढ़ें: लखनऊ CAA हिंसा मामले में 27 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई