हजारों जिंदगियों को बचाने के लिए हाथ में बम लेकर भागा जाबांज सिपाही
वैसे तो अक्सर यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी (policemen) दूसरों की मदद को हमेशा आगे रहते हैं, पर लखीमपुर खीरी में एक सब-इंस्पेक्टर ने जो किया वो हर किसी के बस की बात नहीं। जी हाँ, शहर के पॉश इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने बम लगा दिया। बम की खबर फैलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने सूझ-बूझ और हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बम को घर से निकाला बल्कि आबादी से दूर श्मशान के पास नदी में फेंक दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=AFtfl2glCcw
बाइक सवार बदमाशों ने फेंका था बम
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला हर्षी बंगला निवासी व्यापारी जगदीश चौरसिया के घर पर हेलमेट पहने बाइक सवारों ने सोमवार शाम करीब 6 बजे बम फेंक दिया।
Also Read : पत्रकार से बदसुलूकी पर डीजीपी ने लिया कड़ा एक्शन
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
मोहल्ले में बम होने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बम की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।
https://www.youtube.com/watch?v=nVPT1jC3J04
सब-इंस्पेक्टर अजब सिंह ने दिलेरी दिखाते हुए बम को घर से निकाला और बाइक पर बैठकर बम को श्मशान की पुलिया तक ले गए और उल्ल नदी में फेंक दिया।