विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के साकेत थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजय (34) ने सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
लंबे अरसे से तनाव में थे सिपाही
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हवलदार संजय अलवर का रहने वाला था। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह लंबे अरसे से बीमार अपने बड़े भाई को लेकर तनाव में था।”
16 जुलाई को सिपाही ने लगाई थी फांसी
इससे पहले, 16 जुलाई को बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल परीक्षित ढाका (25) ने छत से लगे पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें: विभाग के एक और सिपाही ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव
यह भी पढ़ें: सिपाही ने पत्नी को गोली मारकर खुद भी की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: 28 जुलाई कोरोना अपडेट : संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब, 33425 की मौत