बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमति, चिराग पासवान को 5 सीटें, पशुपति पारस बनेंगे राज्यपाल!

0

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अनडीए सहयोगियों के साथ चुनावी रणनीति बनाने से लेकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रही है. इसी बीच बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में फंसा पेंच निकल गया है. बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. सूत्रों का दावा है कि चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट और उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट देने पर सहमति बनी है.

पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने का ऑफर

वहीं इस चुनाव में पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गई है. बीजेपी ने उन्हें राज्यपाल बनाने के साथ ही समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने का ऑफर दिया है. प्रिंस राज, चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं. उनके पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद समस्तीपुर से प्रिंस राज चुनाव जीतकर सांसद बने थे. अभी प्रिंस राज पशुपति पारस के खेमे वाली पार्टी में हैं.

बता दें कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई, इसमें चिराग़ पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाक़ात की थीं.

हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ठोक रहे दावा

सूत्रों का ये भी कहना है कि बीजेपी हाजीपुर सीट से चिराग पासवान को लड़ने के लिए कह रही है. अभी इस सीट से पशुपति पारस सांसद हैं. पशुपति पारस भी पिछले काफी समय से इसी सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे थे. अब चिराग पासवान के दावे को और भी बल मिल गया है क्योंकि बीजेपी भी उन्हें हाजीपुर सीट से ही लड़ाना चाहती है.

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने की जानकारी चिराग पासवान ने एक्स पर दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More