बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन को तोड़ेगी कांग्रेस, जानिए क्या है दलित-मुस्लिम को जोड़ने का प्लान

0

उत्तर प्रदेश में चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां दलित वोट बैंक तैयार करने में जुट गई हैं। इस होड़ में क्या बड़े और क्या छोटे सभी दल अपनी शक्तियां झोंक रहे हैं।  पार्टी वोटों के जातीय समीकरण से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की तैयारियों के लिए अलग अलग कार्यक्रम शुरू कर रही है। खोए वोट बैंक को वापस पाने के लिए यूपी कांग्रेस दलित-मुस्लिम गठजोड़ का कार्ड खेलने की तैयारी में है। भाजपा पार्टी ने मुस्लिम दलित वोट खींचने के लिए जहां  पसमांदा सम्मेलन का कार्ड प्ले कर रही है। वहीं अब  कांग्रेस ने भी भाजपा के पसमांदा सम्मेलन का तोड़ निकाल लिया है। कांग्रेस ने दलित मुस्लिम को अपने खेमे में जोड़ने का नया प्लान बनाया है।

कांग्रेस में शुरू हुआ बदलाव का दौर, नए सदस्यों को लेनी होगी शपथ, ड्रग्स से रहना होगा दूर, लेकिन शराब को मना नहीं - Congress new members will have to take oath

कांग्रेस का नया प्लान- ‘जय जवाहर-जय भीम’

यूपी कांग्रेस 7 “जय जवाहर – जय भीम” जनसंपर्क अभियान चला रही है। कांग्रेस का मानना है दलित और मुस्लिम पार्टी के मूल वोट है जो अभी की किन्ही कारणों से दूर हो गए है। कांग्रेस की कोशिश है कि दलित और मुस्लिम वोट बैंक को विश्वास में लेकर अपना ख्या हुआ जनाधार प्राप्त किया जाए। इसी योजना के तहत यूपी कांग्रेस की तरफ से जय जवाहर जय भीम जनसंपर्क अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत 5.52 लाख दलित परिवारों तक सीधे पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यह जनसंपर्क अभियान 13 अगस्त तक चलेगा। अल्पसंख्यक नेता दलित बस्तियों में जाकर लोगों से सीधे संवाद करेंगे। कांग्रेस नेता उन्हें एक तस्वीर भी भेंट करेंगे, जिसमें डा.भीमराव अंबेडकर प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व अन्य नेताओं को संविधान की प्रति देते नजर आएंगे। दलितों और मुसलमानों को याद दिलाया जाएगा कि जब वह कांग्रेस पार्टी में थे, तब उनका कितना सम्मान था और कांग्रेस उनके लिए कितना काम करती थी।

कांग्रेस की दो रणनीति तय करेगी दलित वोट

दरअसल, दलित-मुस्लिम गठजोड़ को सफल बनाने के लिए दो तरह की रणनीति तैयार की गई है। पहली रणनीति एक सप्ताह में 1 लाख दलितों के घर अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं को भेजने की है। दूसरी रणनीति दलित परिवार के लोगों को जवाहर लाल नेहरू और भीम राव अंबेडकर की तस्वीर के जरिए साधने की है। राजनीतिक जानकार कांग्रेस के जय जवाहर-जय भीम अभियान को मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिशों के रूप में भी देख रहे हैं। लेकिन इसमें कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वोटों पर भी सेंध लगने का अंदेशा भी है। अगर ये फॉर्मूला सफल रहा है तो इसका असर देश के कई राज्यों में पड़ेगा और लपेटे में बीजेपी के साथ-साथ बीएसपी और समाजवादी पार्टी भी आ सकते हैं।

Also Read : CEC नियुक्ति समिति से हटा CJI का नाम, क्या केंद्र का नया विधेयक प्रभावित करेगा चुनाव ?

यूपी पॉलिटिक्स में टूट सकता है INDIA 

यहीं नही यूपी कांग्रेस अलग-अलग पार्टियों के के खेमे में भी सेंध लगाने की तैयारी में है। जिससे प्रदेश में विपक्ष का गंधबंधन इंडिया टूट सकता है। अल्पसंख्यक नेताओं के कांग्रेस की ओर बढ़ते रुझान को पार्टी अपने लिए सुखद मान रही है। यही वजह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व परंपरागत ढांचे के साथ ही पार्टी को नया कलेवर देने में भी जुटी है। प्रदेश कार्यालय में किस दिन दूसरे दल के कितने लोगों ने संपर्क किया, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बताते हैं कि पार्टी का पुराना वोटबैंक लौट रहा है। दलित-मुस्लिम वर्ग के लोग हर दिन पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। पिछड़ी जाति और अगड़े भी अब कांग्रेस में अपना भविष्य देख रहे हैं।

पसमांदा सम्मेलन का काट है कांग्रेस न्यू प्लान

कांग्रेस के इस अभियान को बीजेपी के पसमांदा समाज को जोड़ने के दांव के काट के रूप में देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने पसमांदा का दांव चला है। हाल ही में पार्टी ने तारिक मंसूर और अब्दुल्ला कुट्टी को बीजेपी संगठन में उपाध्यक्ष बनाया गया है। यूपी सरकार में भी पसमांदा समाज से आने वाले दानिश अंसारी मंत्री हैं। पसमांदा मुसलमानों के पिछड़े वर्ग को कहा जाता है। पसमांदा समुदाय काफी समय से सरकारी नौकरियों में कोटा मांगता रहा है। कई राज्य सरकारों ने पसमांदा यानी गरीब मुसलमानों को कोटा भी दिया है। कुल मुस्लिम वोट में 15 फीसदी वोट पसमांदा का माना जाता है।

बूथ मैनेजमैंट पर भी रहेगा फोकस

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का फोकस बूथ मैनेजमेंट पर भी है। सक्रिय सदस्यों को बूथ प्रबंधन से लेकर मतदान के समय की सतर्कता के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रही है। बूथ लेवल पर भी संविधान रक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। शिथिल बूथ अध्यक्षों को बदलने का काम किया जा रहा है। साथ ही पार्टी के तमाम कार्यक्रम जैसे संविधान बचाओ संकल्प यात्रा हो, जय जवाहर जय भीम जनसंपर्क अभियान हो और भी जो कार्यकम है, उनको बूथ स्तर तक लेकर जा रहे हैं। लोगों को बीजेपी की नाकामियों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बीजेपी किस तरह सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को बचाने के लिए किस तरफ आम आदमी की जेबों को खाली किया है, जिससे महंगाई बढ़ी है इससे लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

2024 के लिए तैयार करेगी रोड मैप

कांग्रेस के ये तमाम अभियान आखिर लोकसभा चुनाव के दौरान किस तरह फायदा पहुचायेंगे ये तो वक्त बताएगा। लेकिन इतना तय है कि अब कांग्रेस सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को माकूल जवाब उसी की भाषा में जवाब देने को तैयारी में है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश कार्यालय पर रोजाना बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस पूर्व प्रत्याशियों को भी तवज्जो दे रही है। पिछले दिनों प्रदेश कार्यलय पर बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पूर्व प्रत्याशियों से फीड बैक लिया गया। पार्टी इसी फीडबैक के आधार पर 2024 के रोड मैप को तैयार करने की योजना में है।

 

Also Read : स्टू़डेंट्स के संघर्षों की कहानी है… ’12th Fail’, फिल्म का टीजर याद दिलाएगा 3 इडियट्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More