सोनिया गांधी ने कहा-इस पार या उस पार फैसला लेना होगा

0

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जहां अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि नागरिकता कानून से भारत की आत्म तार-तार होगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, भारत कैसा देश है? यह एक ऐसे आंदोलन से पैदा हुआ देश है, विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को हराने के लिए अहिंसा और प्रेम की शक्ति का इस्तेमाल किया। यह प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का देश है।

– सोनिया गांधी ने कहा, आज बैंक में पैसा सुरक्षित नहीं है और घर में पैसा रख नहीं सकते हैं। केन्द्र सरकार के क्या ये अच्छे दिन हैं।

– सोनिया गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार का नागरिकता संशोधन कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा

– सोनिया गांधी ने कहा कि आज कहां है सबका साथ सबका विश्वास कहां है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से काम-धंधे बर्बाद हो गए हैं।

– कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, हम सब इसलिए इक्ट्ठा हुआ है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि देश के लिए कठोर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों का आज नौकरी के लिए भटकना होगा। इस पार या उस पार फैसला लेना होगा।

– राहुल गांधी ने कहा, हमारे देश को बांटा जा रही है और अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। केन्द्र सरकार देश को बांटने और आग लगाने का काम कर रही है। असम समेत नार्थ ईस्ट में आग लगी हुई है।

– आपसे टेलीफोन इस्तेमाल करने के लिए पचास फीसदी बढ़ा देंगे और फिर उस पैसे से कुछ उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देंगे। जब तक हिन्दुस्तान के गरीबों के पास पैसा नहीं होगा तक तक भारत की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती: राहुल गांधी

– नोटबंदी की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है और जीएसटी की वजह से 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है: राहुल गांधी

– हमारे दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन वो काम हमारी केन्द्र सरकार ने किया है: राहुल गांधी

– राहुल गांधी ने कहा, ये है कांग्रेस का कार्यकर्ता और जान देने से पीछे नहीं हटता। बीजेपी के सांसदों ने संसद में कहा आपने भाषण दिया उसके लिए माफी मांगे। मेरा नाम राहुल सवारकर नहीं राहुल गांधी है।

– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, केन्द्र सरकार से वादा किया था कि देश की अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन कर देंगे। किसानों से आय दोगुनी और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। अब ये साबित हो गया था सारे वादे झूठे थे और वह नाकाम रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More