CAB का विरोध कर रहे थे युवक, इंस्‍पेक्‍टर ने धमकाया

0

एक तरफ वाराणसी के आला अधिकारी काशी की कौमी एकता की परंपरा को मजबूत बनाने के लिए जी जान लगाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सरकारी मुलाजि‍म भी हैं जो अपने व्‍यवहार से शासन-प्रशासन की फजीहत कराने पर तुले हैं। वाराणसी में जि‍ले के एक इंस्‍पेक्‍टर साहब मुस्‍लि‍म युवकों को बजाये नि‍यमों की जानकारी देने के उनके साथ बदतमीजी से पेश आ रहे हैं।

मामला जनपद के जैतपुरा थानाक्षेत्र का है जहां एनआरसी और कैब बिल का बि‍ना अनुमति‍ के विरोध कर रहे युवकों का सड़क पर आना जैतपुरा थानाध्यक्ष शशि भूषण राय को इतना नागवारा गुज़रा कि उन्होंने गालि‍यों की बौछार कर दी और उन्हें अपशब्द कहे।

जानकारी के अनुसार आज पूरे देश में मुस्लिमों ने शांतिपूर्वक एनआरसी और कैब का विरोध किया है। इसी विरोध के क्रम में जैतपुरा इलाके में विरोध कर रहे युवकों के नियमविरुद्ध सड़क पर आ जाने से जैतपुरा थानाध्यक्ष इतने आग बबूला हो गए कि उन्होंने वर्दी के सभी मैन्यूल्स ताख पर रख दिए और युवाओं पर अपशब्दों की बौछर कर दी।

इस पूरे मामले का दूसरा पक्ष ये भी है कि‍ युवकों की टोली बि‍ना अनुमति के प्रोटेस्‍ट नि‍काल रही थी। बावजूद इसके इंस्‍पेक्‍टर जैतपुरा युवकों को समझा बुझाकर वापस भेजने की जगह उनसे बदतमीजी करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: बारिश में धुल गए किसानों के अरमान, क्रय केंद्रों पर हजारों टन धान बारिश से बर्बाद

यह भी पढ़ें: पीछा करने वाले ने पिता पर किया हमला, बेटी ने की आत्महत्या

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More