निरहुआ को कॉन्फिडेंस – मुझे, रवि और मनोज तीनों को मिलेगी जीत
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और आजमगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ इन दिनों जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। वे बेहद गंभीरता से वोटों को समेटने की कवायद में लगे हुए है। 12 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव में ‘निरहुआ’ को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
निरहुआ को है जीत का भरोसा-
दिनेश लाल यादव अपने अंदाज में ही चुनाव प्रचार कर रहें हैं। उनका दावा है कि वे आजमगढ़ से अखिलेश यादव को हराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने भोजपुरी साथी और अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन की जीत का भरोसा जताया।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम तीनों जीत का परचम लहराने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कारण यह नहीं है कि हम बहुत सक्षम हैं, हम जीतेंगे क्योंकि हम सच्चाई के साथ हैं और जो जनता चाहती है। जनता मोदी जी को पीएम के रूप में चाहती है।
मनोज और रवि का इनसे है मुकाबला-
दिल्ली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे से हैं। इसके अलावा बीजेपी ने भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, दिल्ली में की वोट अपील
यह भी पढ़ें: निरहुआ के लिए आजमगढ़ की सड़कों पर उतरे भोजपुरी सितारे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)