ठंडी के लहर से पूरा देश परेशान है. वहीं वाराणसी में भी ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि राहत की बात है कि दिन के समय धूप खिली रहेगी, जिससे मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि रात में तापमान में गिरावट होगी, जिस कारण ठंडी बढ़ेगी.
14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल
वाराणसी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल. ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है.
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों पर भी लागू होगा. पहले ही सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया जा चुका है.
यह फैसला प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश के आधार पर लिया गया है. सभी स्कूलों से आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
ALSO READ:आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी पूरे प्रदेश में अव्वल
जगह- जगह जलाए गए अलाव
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह सतर्क हो गया है. शहर के कई स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
इसके साथ ही रैन बसेरों में ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड ने अपना जोर दिखाया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन लगातार व्यवस्था बनाए रखने पर काम कर रहा है.
बढ़ सकती है ठंड
आपको बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही हवा में नमी बढ़ गई है जिसके कारण ठंडी बड़ी है. ऐसा अनुमान है कि दो दिन बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इसके बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं.