तीन घंटो तक महिला के पांव से लिपटा रहा कोबरा, फिर जो हुआ ….
सांप को एक स्थान पर होना ही खतरनाक होता है, वही सांप का तीन घंटो तक किसी के पांव से लिपटा रहा कितना भयावक होगा इसकी तो कल्पना करना भी शायद किसी के लिए मुश्किल होगा। लेकिन ये कल्पना से परे वाली घटना यूपी के महोबा से सामने आयी है। जहां पर सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, जिसमें सोलह सोमवार’ व्रत रखने वाली महिला के पैर में 3 घंटे तक कोबरा सांप लिपटा रहा । ऐसे महिला डरी नहीं और भगवान भोलेनाथ का स्मरण करती रही और सांप ने भी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया । इसके बाद से इस महिला की कहानी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यूपी के महोबा में एक महिला के पैरों में तीन घंटों तक सांप लिपटा रहा. जो वायरल वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/7cNzlXRbNj
— Priya singh (@priyarajputlive) August 28, 2023
also read : ज्योति मौर्य मामले में पति आलोक का यूटर्न, संगीन आरोपों को लिया वापस, जानें झूठ, फरेब या साजिश..
इतने करीब सांप होने के बाद महिला ने नहीं खोया भगवान पर भरोसा
दरअसल,यह पूरा मामला महोबा की सदर तहसील क्षेत्र के गांव डहर्रा का बताया जा रहा है। जहां हमीरपुर जनपद के देवीगंज गांव की रहने वाली मिथिलेश यादव इन दिनों रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके डहर्रा आई हुई है। बताते है कि, मिथिलेश बीते काफी सालों से सावन महीने के सभी सोमवार व्रत करती आ रही है और 16 सोमवार भी रखती है।
इस घटना के बाद मिथिलेश ने बताया कि, रविवार रात सोमवार व्रत का प्रण लेकर वो सो गई थी । सुबह करीब 5 बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ था। पैर से लिपटा काला सांप देखकर वो डर गई । उसमें उसे अपनी मौत नजर आ रही थी। मगर, सांप के सामने हाथ जोड़कर उसने भगवान शंकर का स्मरण करना शुरू किया। तीन घंटे तक सांप महिला के पैर में लिपटा रहा। जिस कमरे में सोई थी, वहां भगवान शंकर की मूर्ति भी है। बड़े ताज्जुब की बात है कि सांप ने कोई नुकसान नही पहुंचाया।
also read : Horoscope 29 August 2023 : आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, पढे आज का राशिफल
सांप से रक्षा के लिए करती रही मंत्र जाप
महिला ने बताया कि, इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप को भगाने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन सांप नहीं गया। इसके बाद सपेरे को बुलाया गया, लेकिन जब तक सपेरा पहुंचा तब तक सांप कमरे से बाहर निकल आया था । सपेरे ने उसको पकड़ लिया और महिला की जान बचा ली। वहीं, मिथिलेश के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि, बहन रक्षा बंधन त्योहार मनाने के लिए मायके आई है. वो सांप की चपेट में आ गई. मगर, इस पावन सावन महीने में भगवान ने बहन की जान बचा ली. उनके और बहन ने हाथ में ‘ॐ’ गोदवा रखा है, जो रक्षा भी करता है.