एक्स हैंडल जल्द लांच करेगा न्यू फीचर, अब नौकरी ढूंढने के आएगा काम …

0

 

एलन मस्क के हाथों ट्विटर की कमान आने के बाद ट्विटर में कई तरह के बदलाव किये गये, इतना ही नहीं बल्कि बदलाव करते – करते एलन ने तो ट्विटर की पहचान उसके लोगो और यहां तक उसके नाम में बदलाव कर दिया। यूजर्स के बीच अपनी नयी पहचान के साथ लौटे एक्स पर अब एक और न्यू फीचर लांच होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बहुत जल्द एक्स पर जॉब पोस्टिंग करने के फीचर की भी शुरूआत करने जा रहा है।

इस बात का खुलासा एक्स की हाल ही की एक पोस्ट में किया गया है। इसके माध्यम से जॉब पोस्टिंग के लिए एक बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसमें कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार नौकरी की पोस्ट साझा कर पाएगी। लोग एलन के इस फैसले को लिंक्डइन, इंडीड, नौकरी डॉट कॉम और अन्य तमाम साइटों से सीधा टक्कर देने के तौर पर देख रहे है।

also read : तीन घंटो तक महिला के पांव से लिपटा रहा कोबरा, फिर जो हुआ ….

एक्स को Everything App बनाना चाहते है एलन मस्क

एलन मस्क ने कहा है कि वह चीन के वीचैट ऐप से बेहद प्रभावित हैं और एक्स (X) को एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं, जिससे लगभग हर काम किया जा सके. कंपनी ने इसी दिशा में एक अहम कदम उठाया है। X.com पर कंपनी ने इस ट्रायल वर्जन के बारे में एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ”एक्स हायरिंग के बीटा एडिशन , शुरुआती एक्सेस हासिल करें जो कि केवल वैरिफाइड संस्थानों के लिए है। अपने सबसे महत्वपूर्ण पदों के लिए विज्ञापन डालें और लाखों उम्मीदवारों तक पहुंचें।”

ऐसे कर पाएंगे फीचर का इस्तेमाल

जो भी कंपनियां अपने अकाउंट से नौकरी का विज्ञापन पोस्ट करना चाहती हैं तो उन्हें इसके लिए साइन पर करना होगा। इसके बाद X.com उनकी पात्रता को देखेगा और अगर वह X पर वैरिफाइड कंपनी हैं तो उनके अकाउंट पर हायरिंग फीचर चालू कर देगा। कंपनी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर यह भी बताया है कि यह फीचर काम कैसे करेगा. शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कंपनी के X अकाउंट पर किस तरह शुरुआत में ही नौकरी का विज्ञापन दिया गया है. एलन मस्क ने इसी साल मई में इस फीचर को लाने की बात की थी. उस समय एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि ट्विटर पर डेटिंग फीचर भी शुरू किया जा सकता है जिसका नाम ट्विंडर हो. इस पर मस्क ने कहा था, “रोचक आइडिया, शायद नौकरियों के लिए भी ये हो सकता है.”

also read : ज्योति मौर्य मामले में पति आलोक का यूटर्न, संगीन आरोपों को लिया वापस, जानें झूठ, फरेब या साजिश.. 

एलन के इस फैसले पर यूजर्स ने दिया ये रिेएक्शन

एक्स के इस फैसले के बाद नौकरी पोस्टिंग के लिए ट्रायल रेस शुरू हो गयी है। वही, दूसरी तरफ कई लोग इस फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया देते आ रहे है, जिसमें कुछ लोग इस फैसले की सराहना कर रहे है तो, कुछ लोग है जो इस फैसले की मीम बनाकर मजाक बना रहे है। यूजर ने अपने मीम में WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर को (X) को लिंक्डइन को दूसरे पहलवान के तौर पर दिखाया है। मीम देखकर ऐसा लग रहा है मानों Linked In की अब खैर नहीं ।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More