यूपी को सात नए मेडिकल कॉलेज, सीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर किया उद्घाटन
यूपी में शिक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्नाथ पूरी लगन से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने सात नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटना बहराइच पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलना है। साथ ही बलरामपुर में केजीएमयू केजरिए सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में 14 और नए मेडिकल कॉलेज खोलेन को लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बहराइच हॉस्पिटल का नाम बालार्क ऋषि के नाम पर और मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम से रखने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रमुख सचिव रजनीश दूबे और महानिदेशक केके गुप्ता भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:गोल्ड मेडल जीतने वाली मानसी का जानें जीवन सघर्ष
बताते चलें कि कार्यक्रम से पहले पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड मैदान में सीएम योगी हेलीकॉप्टर से उतरे थे। यहां से वह सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। जेल रोड पर पांच स्थानों पर बने स्पीड ब्रेकर को प्रशासन ने हटवा दिया था। सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह बैरीकेटिंग भी की गई। सुरक्षा चौक चौबंद रखने के लिए सभी तरह के इंतेजाम किए गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)