सीएम योगी ने मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस विंग का किया उद्घाटन
कहा- 108 वर्षों से चिकित्सा सेवा देना बड़ी उपलब्धि
वाराणसी के गोदौलिया स्थित मारवाड़ी अस्पताल में नए बने डायलिसिस विंग का उद्घाटन करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहाकि 1916 का वर्ष बेहद महत्वपूर्ण था, जब पंडित मदन मोहन मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की और इसी वर्ष काशी की हृदयस्थली गोदौलिया में भी मारवाड़ी अस्पताल की स्थापना हुई. यह अस्पताल अपने स्थापना के समय से निरंतर चिकित्सा सेवा में मानवता की मिसाल पेश कर रहा है. इसी कड़ी में डायलिसिस के खर्च से परेशान मरीजों के परिवार की हालत को देखते हुए अस्पताल ने मात्र 500 रूपये में उच्च कोटि की डायलिसिस यूनिट की शुरुआत की. जिसमें मशीन के साथ अत्याधुनिक आरो सिस्टम लगाया गया है. डायलिसिस विंग के उद्घाटन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीज का हाल भी जाना और पूरी यूनिट को देखकर उसकी प्रशंसा की.
Also Read: सीएम योगी 125वीं बार आए, दिये निर्देश, लेकिन नही सुधरी काशी की कानून व्यवस्था
दस रूपये के पर्चे पर इलाज बड़ी सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी मात्र 10 रूपये के पर्चे पर इलाज करना बड़ी सेवा है. यह बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा की नगरी है. आपका यह अस्पताल जिसमें सृष्टि के पलक श्रीविष्णु हरि स्वयं विराजमान है, जिनकी वजह से अस्पताल का नाम श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी अस्पताल है. लिहाजा आपको चिकित्सा क्षेत्र में गरीबों और वंचितों की सेवा करने में कभी कोई परेशानी नहीं होगी. अगर कोई परेशानी होगी तो सरकार के साथ-साथ हमारे मंत्रीग और प्रशासनिक अधिकारी सहयोग करेंगे. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल का परिचय और उसके कार्य के बारे में विस्तार से मारवाड़ी अस्पताल के मंत्री गौरीशंकर नेवर ने बताया.
यह रहे मौजूद
इस मौके पर मंच पर मारवाड़ी अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. बैजनाथ प्रसाद, डायलिसिस विंग के दानदाता राम अवतार अग्रवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. डी के सिन्हा मौजूद थे. मारवाड़ी अस्पताल के संयुक्त सचिव संजीव शाह डायलिसिस विंग के प्रभारी आनंद अग्रवाल डायलिसिस विंग के दानदाता परिवार के निर्मल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के साथ प्रबंध समिति के सदस्य रवि अग्रवाल राजेश अग्रवाल, अस्पताल ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य कृष्ण कुमार खेमका, रवि पाटोदिया और दीपक बजाज ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या आदि रहे.