यूपी में Tax Free हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’, CM योगी ने जमकर की फिल्म की प्रशंसा

0

गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन के ऑडिटोरियम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी. इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री, एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. सीएम योगी ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की और कहा यह भारत के इतिहास से लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म है.

 

महान हिंदू योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म के बारे में सीएम योगी ने कहा ‘यह फिल्म केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि इतिहास का भी आईना है. राष्ट्र निर्माण के लिए इस तरह की फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है. यह फिल्म हमारे इतिहास का झरोखा है. इसमें उत्तर प्रदेश के कई स्थानों का वर्णन है.’ खासतौर से कन्नौज का जिक्र करते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा ‘कन्नौज इत्र और गोबर अब दोनों के लिए जाना जा रहा है. फिल्म में कन्नौज का भी महत्वपूर्ण जिक्र है.’

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अन्य।

वहीं, अक्षय कुमार ने भी सभी का आभार जताते हुए कहा ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस मन से इस फिल्म को देखा उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. समय-समय पर बॉलीवुड में फिल्मों का फ्लेवर बदलता रहता है. इस समय राष्ट्रभक्ति की फिल्मों का फ्लेवर चल रहा है. अभी ऐसे और भी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को आभार.’

फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा ‘वर्ष 2014 के बाद से वह लगातार इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More