नीतीश की राह शिवराज !

0

सुप्रीम कोर्ट के हाइवे के किनारे शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश के बाद देशभर में शराब बंदी को लेकर विरोध तेज हो गया है। अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रास्ते पर चलकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी सरकार शराब बंदी की तैयारी में हैं।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज का ऐलान

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसका ऐलान किया. शिवराज ने कहा- चरणबद्ध तरीके से एक-एक कर शराब की दुकानें बंद कराएंगे. आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार शराबबंदी की थी. इसके बाद से कई राज्यों में शराबबंदी की मांग उठती रही है।

Also read : शौक पूरा करने के लिए बनाई वेबसाइट, और कमाने लगे करोड़ों रुपए

 शराब बंदी पर क्या बोले शिवराज ?

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी।  नमामी देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा इलाके में एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में राज्य सरकार नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराएगी। इसके बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंदी की जाएगी। खासकर उन इलाकों से जहां शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान हैं, उनके आसपास की दुकानें बंद कराई जाएंगी।

 अभियान चलाएगी शिवराज सरकार ?

सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में नशा मुक्ति अभियान भी चलाएगी। बता दें कि पिछले महीने भर से राज्य में जगह-जगह शराब बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Also read : देश के सबसे अमीर शख्स की पत्नी करती हैं आम की खेती

आपको बता दें कि इससे पहले 3 अप्रैल को बीजेपी के इंदौर-1 के विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मांग की थी कि राज्य में सभी जगह शराब बंद किया जाए। इसके अलावा इंदौर, सागर, बुरहानपुर, छतरपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, सतना, मोरेना, देवास और कुछ इलाकों में पिछले एक महीने से शराब बंदी को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।जिससे सरकार पर भी दबाव बना है।

अगर शिवराज सिंह चौहान ऐसा करते हैं तो गुजरात, बिहार के बाद मध्यप्रदेश भी शराब बंदी की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। वहीं शराब बंदी से सरकार के रेवन्यू पर भी असर पड़ेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More