शौक पूरा करने के लिए बनाई वेबसाइट, और कमाने लगे करोड़ों रुपए

0

कभी-कभी जिंदगी में वो हो जाता है जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही eBay के फाउंडर पियेर ओमिदयार के साथ हुआ। पियेर ने इस साइट वेबसाइट की शुरुआत अपने शौक को पूरा करने के लिए किया था। वो खुद नहीं जानते थे कि उनकी ये वेबसाइट एक दिन इतिहास बनाएगी।

बता दें कि eBay पर पुराने और नए सामानों की बिक्री होती है। पियेर 31 साल की उम्र में ही बिलियनेयर बन गए थे। जब वे स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी उन्हें कम्प्यूटर में इंटरेस्ट जगा। 1995 में 28 साल की उम्र में उन्होंने कम्प्यूटर कोड बनाना शुरू किया था और एक सिंपल वेब पेज तैयार किया था। इसी वेब पेज का नाम उन्होंने Auction Web रखा था, जो बाद में eBay कहलाया।

eBay पर 1998 तक 1 करोड़ सामानों की नीलामी हो चुकी थी। eBay वेबसाइट शुरू करने वाले पियेर ओमिदयार ने साइट पर सबसे पहले एक टूटा हुआ लेजर प्वाइंटर बेचा था, जिसकी कीमत 988 रुपए थी। पियेर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई ये टूटा लेजर प्वाइंटर खरीदेगा। लेकिन उन्हें इसका एक खरीददार मिला।

पियेर ओमिदयार ने इस टूटे प्वाइंटर को खरीदने वाले कस्टमर को बुलाकर उससे बात भी की थी। उन्होंने उससे पूछा था कि ये टूटा प्वाइंटर उसने क्यों खरीदा, तो उसका जवाब था कि उसे टूटे लेजर प्वाइंटर को कलेक्ट करने का शौक है।1999 की बात है eBay साइट पर एरर आ गया था, जिसके कारण ये 22 घंटे के लिए बंद हो गई थी। eBay साइट पूरी तरह से डाउन होने के कारण पूरा स्टाफ घबरा गया था।

उस समय कंपनी की सीईओ मेग व्हिटमैन थीं। पियेर ओमिदयार और मेग ने अपनी साइट की साख बचाने के लिए अपने टॉप 10 हजार यूजर्स को बुलाकर अपनी परेशानी शेयर की थी, ताकि यूजर्स उन्हें समझ सकें। यूजर्स ने भी उनका साथ दिया था।eBay एक ऐसी साइट है, जहां पर कस्टमर्स तय करते हैं कि कौन-सा सामान बेचना है और कौन-सा खरीदना है।

यही वजह है कि ये सबसे पॉपुलर साइट है। एक बार साइट विवादों में भी फंस गई थी, क्योंकि इस पर मानव किडनी बिकने के लिए आ गई थी।पियेर ओमिदयार जब यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे तो उनकी मुलाकात पामेला वेस्ले से हुई थी, जो बायोलॉजी में ग्रैजुएशन कर रही थीं। दोनों में अफेयर हुआ और फिर शादी कर ली। eBay के स्टार्टअप के बारे में मीडिया में कहानी गढ़ी गई थी कि इसे शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पामेला के लिए कुछ सामान इकट्ठा करना था, ताकि वे दवा तैयार कर सकें।

हालांकि, बाद में ये पता चला था कि ये सिर्फ साइट का प्रचार करने के लिए किया गया था।पियेर और पामेला ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम करते हैं। वे लंबे समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पांच देशों में लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाने के लिए तकरीबन 766 करोड़ रुपए खर्च भी किए हैं।eBay पर हर पांच मिनट में डायमंड की ज्वैलरी सेल होती है।

इतना ही नहीं, हर 30 मिनट में डिजिटल कैमरा, हर 2 घंटे में लैपटॉप, हर दिन तकरीबन 18 कारें और 65 टू व्हीलर सेल हो जाते हैं। eBay 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। 1996 की बात करें तो इस दौरान यहां हर दिन 8 लाख से ज्यादा सामानों की नीलामी होती थी। अब इसकी संख्या करोड़ों तक पहुंच गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More