‘गोवंश’ की रक्षा सबकी जिम्मेदारी

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत बुधवार को विकासखंड धमधा के ग्राम तरकोरी पहुंचे। उन्होंने वहां समाज सेवियों द्वारा जन सहयोग से संचालित सुरभि गौशाला एवं जीवरक्षा केंद्र को भी देखा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “गौ-माता की सेवा और गौ-धन की रक्षा हम सब की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी कृषि प्रधान भारतीय अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी से लेकर दूध के उत्पादन तक गौवंश का महत्वपूर्ण योगदान होता है।”

Also read : पहाड़ों पर हुई नए ‘युग’ की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि तरकोरी में जनसहयोग से इस गौशाला का संचालन किया जा रहा है। संस्था के सचिव सनत सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया, “गौशाला में इस समय लगभग 250 पशु रखे गए हैं। लावारिस घूमने वाले पशु भी इनमें शामिल हैं, जिन्हें नगरीय निकायों द्वारा पकड़ कर यहां भेजा जाता है।”

उन्होंने बताया कि संस्था का गठन लगभग दो साल पहले किया गया था, जो करीब डेढ़ एकड़ के रकबे में है। संस्था को जनसहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग से अनुदान भी मिलता है। मुख्यमंत्री ने गोवंश के संरक्षण के लिए सभी लोगों से सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने एक बछड़े को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More