भांगड़ा देख खुद को रोक नहीं पाए मुख्यमंत्री, जमकर किया डांस, देखें वीडियो
कपूरथला में एक कार्यक्रम में भांगड़ा के दौरान पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने आपको रोक नहीं पाए और स्टेज पर भांगड़ा करने के लिए पहुंच गए।
कपूरथला में एक कार्यक्रम में भांगड़ा के दौरान पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने आपको रोक नहीं पाए और स्टेज पर भांगड़ा करने के लिए पहुंच गए। इतना ही नहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टेज पर भांगड़ा डाल रहे लोगों के साथ जमकर डांस किया। बता दें कि, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को बीते रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
देखें वीडियो-
New #Punjab CM @CHARANJITCHANNI dances with participants at a function held at I K Gujaral University Kapurthala. pic.twitter.com/eOIjEHOCZM
— Kirandeep (@raydeep) September 23, 2021
मुफ्त पानी और बिजली बिल में कमी समेत किये कई वादे:
बीते सोमवार को 58 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों का पानी और बिजली का बिल माफ होगा। साथ ही ‘आम आदमी’ को पारदर्शी सरकार देने समेत कई वादे किए। चन्नी 30 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी वाले दलित समुदाय के पंजाब के पहले मुख्यमंत्री हैं। उनके साथ ओम प्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा को राज्य के उप मुख्यमंत्री बनाया गया हैं। रंधावा जाट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने तीनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान के सबसे शातिर चोर की कहानी, बन बैठा जज और दे दी सैकड़ों कैदियों को जमानत
यह भी पढ़ें: जानें हिंदू धर्म के अखाड़ों की कहानी, कैसे बनता है आम आदमी संत और महंत?