Yuva Mahakumbh में अजय राय के शामिल होने पर छात्रों-प्रशासन में ठनी
महात्मा काशी विद्यापीठ प्रशासन के रवैए से छात्र आक्रोशित, अनुमति देने के बाद किया गया निरस्त
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के शामिल होने को लेकर विद्यापीठ प्रशासन व छात्रों में ठन गई. गुरूवार को इस मामले को लेकर आक्रोशित छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठकर नारेबाजी की.
Also read : tractor trolleysसे हादसों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा-लगाएं अंकुश, बनाएं कानून
जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और समाजवादी छात्र सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ ही पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधायक ओमप्रकाश सिंह को शामिल होना था. इसी दौरान विद्यापीठ प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी. इसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ सैकड़ों छात्रों ने कुलपति का घेराव कर दिया. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए बाद में विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रसंघ अध्यक्ष के इस लिखित आश्वासन पर कि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नहीं शामिल होंगे के बाद कार्यक्रम की अनुमति दी. इससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.
सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहा विद्यापीठ प्रशासन
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि छात्रों के कार्यक्रम को भी राजनीतिक रंग देकर विद्यापीठ प्रशासन सरकार के मंशानुरूप कार्य कर रही है. यह कहीं से उचित नहीं है. उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी गेट पर ताला बंद कर दिया और आईडी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इससे एक बार फिर छात्र नेता भड़क गये और गांधी अध्ययन पीठ के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. आयोजन की तैयारी के लिए पहुंचे छात्र नेताओं को बताया गया कि युवा महाकुंभ की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है.
छात्रनेताओं ने अंधेरे में रखकर ली कार्यक्रम की अनुमति
छात्रों का कहना था कि वह जमीन पर बैठकर ही युवा महाकुंभ करेंगे. उधर, चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह का कहना है कि छात्र नेताओं ने अंधेरे में रखकर कार्यक्रम की अनुमति ली थी. विश्वविद्यालय में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है. छात्रों का व्यवहार उचित नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में फोर्स तैनात है. उधर, इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहाकि वाराणसी प्रशासन के दवाब में परमिशन कैंसिल की गई. उन्होंने पीएमओ की दबाव में कार्यक्रम रद्द करने का आरोप लगाया.