मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल ने 16 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया है. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है, जिसकी पुष्टि खुद चित्रा त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की. इस खबर के बाद मीडिया इंडस्ट्री में हलचल मच गई, क्योंकि दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े नाम माने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
चित्रा त्रिपाठी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – 16 शानदार साल साथ बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले अलग होने का फैसला किया और अब इसे औपचारिक रूप दे रहे हैं. हम अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में एक-दूसरे के जीवन में बने रहेंगे.
इस पोस्ट से साफ है कि तलाक के बावजूद दोनों अपने बेटे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे और परिवार के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे.
ALSO READ: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर आज आएगा अंतिम फैसला
पत्रकारिता में दोनों का अहम योगदान
बता दें कि चित्रा त्रिपाठी इस समय एबीपी न्यूज़ की प्रमुख एंकर हैं और अपनी बेबाक और दमदार पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने रिपोर्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और भारतीय टेलीविजन मीडिया का एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं.
दूसरी ओर अतुल अग्रवाल हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक हैं. उन्होंने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और कई बड़े मुद्दों को अपनी रिपोर्टिंग के जरिए उठाया है.
कब आई रिश्ते में दरार ?
सूत्रों के अनुसार, चित्रा और अतुल के रिश्ते में तनाव की खबरें 2022 से ही मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थीं. खासकर तब, जब अतुल अग्रवाल पर झूठी लूट की कहानी गढ़ने का आरोप लगा. नोएडा पुलिस की जांच में यह घटना फर्जी पाई गई, जिससे उनकी छवि को गहरी चोट पहुंची. माना जाता है कि इस घटना के बाद ही चित्रा ने तलाक की अर्जी दी थी.