चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सुनाई खरीखोटी, कहा- मजबूरी में साथ थे…

0

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में NDA से राहें जुदा कर ली हैं। बिहार के मुख्यमंत्री से नाराज चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगियों की सुनते नहीं हैं।

आगे उन्होंने कहा कि अब हमारा मकसद नीतीश कुमार की पार्टी JDU को हर सीट पर हराना है। एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कहा कि हम JDU के साथ मजबूरी में थे। हालांकि, वह BJP के साथ हैं।

चिराग पासवान ने रविवार को चुनाव में NDA का हिस्सा बने रहते हुए ही अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने JDU के खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने, लेकिन BJP प्रत्याशियों के खिलाफ नहीं लड़ने की बात कही थी।

nitish chirag

अब चिराग पासवान ने कहा कि कुछ सीटों पर BJP के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के प्रति समर्पित हैं। गठबंधन में रहने के लिए बीजेपी का कोई दबाव नहीं था।

पासवान ने कहा, ‘मैं हमेशा नीतीश कुमार के खिलाफ रहा। नीतीश का पत्ता हम नहीं जनता काटेगी।’ उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में BJP और LJP की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी जिसमें नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: बिहार : चुनाव से पहले चिराग पासवान के सख्‍त तेवर, NDA को अटूट बताने वाले को निकाला

यह भी पढ़ें: सपा बसपा गठबंधन पर चिराग पासवान की भाजपा को ये सलाह

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More