शी जिनपिंग ने ब्रिक्स फोरम में बेल्ट एंड रोड परियोजना को सराहा

0

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को ब्रिक्स फोरम में बेल्ट एंड रोड परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि इस परियोजना को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है

भारत ने शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का विरोध किया था, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

read more :  डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं

शी जिनपिंग ने ‘डायलॉग ऑफ एमर्जिमग मार्किट एंड डेवलपिंग कंट्रीज’ में अपने संबोधन में कहा, “चार साल पहले मैंने सिल्क रोड इकोनॉमिक बेल्ट और 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण का विचार रखा था। इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।”इस साल मई में चीन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए बेल्ट एंड रोड फोरम की मेजबानी की थी।

read more :  शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया

मदद हेतु ठोस कदम उठाने का प्रस्ताव रखा था

उन्होंने कहा, “हमने साझेदार देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत भावी सहयोग बढ़ाने के दृष्टिकोण को रेखांकित किया था और सतत विकास के लिए बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों की मदद हेतु ठोस कदम उठाने का प्रस्ताव रखा था।”

read more :  फरुर्खाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें : प्रमुख सचिव

कार्यक्रम का बहिष्कार किया था…

भारत ने सीपीईसी के विरोध का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।शी ने कहा, “इस पर व्यापक रूप से सहमति बनी है कि बेल्ट एंड रोड परियोजना और नीतिगत बुनियादी ढांचागत व्यापार एवं वित्त और लोगों के बीच संपर्क सतत विकास के 2030 के एंजेडे के समान है।”हाालंकि, सोमवार को जारी हुए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के घोषणापत्र में इस परियोजना का उल्लेख नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More