चीन ने कहा भारत बिना किसी शर्त के हटाये सैनिक
भारत (India) और चीन के बीच डोकलाम विवाद बढ़ती जा रही हैं। गुरूवार को जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में डोकलाम सीमा पर भारत का पक्ष रखा।
Also read : लखनऊ में खुल गया ‘टमाटर बैंक’
तो शुक्रवार को चीन ने एक बार फिर इस मुद्दे पर बङा बयान दे दिया हैं ।
चीन ने भारत को गिदड़भभकी देते हुये एक बार फिर कहा हैं कि अगर भारत ने अपने सैनिक वापस नही हटाये तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें ।
Also read : दो दोस्तों ने लिखी कामयाबी की कहानी, खड़ी कर दी अरबों की कंपनी
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में चीन के वरिष्ठ राजनयिक लियु जिनसोंग ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने डोकलाम में अवैध तरीके से सीमा पार की है।
तो वही गुरूवार को राज्यसभा मे सुषमा स्वराज ने दोनो देशो के रिश्तो पर अपनी बात रखी । सुषमा स्वराज ने कहा देश मे मोदी सरकार आने से पङोसी देशो से अच्छें संबध स्थापित हुये हैं । इसी बीच उन्होंने दोनो देशो के तनातनी पर कहा कि हम हर संभव कोशिश कर रहें हैं
Also read : आईपीएस निशांत ‘मेरी पाठशाला’ से जला रहे शिक्षा की अलख
चीन ने अपने एक बयान मे यह कहा हैं बिना कोई शर्त ङोकलाम से हटाये सैनिक ।
चीन ने यह भी दावा किया एक समय पर भारत ने सीमा पर 400 से अधिक सैनिक तैनात किये थे विवाद बढने पर सैनिको को वापस बुला लिया था अब सिर्फ 40 सैनिक बचे है ।
वही भारत ने इसे सिरे से खारिज किया कहा इस वक्त उतने ही सैनिक तैनात जितने पहले थे ।
सरकार में मौजूद सूत्रों के मुताबिक चीन इस मुद्दे पर ठंडा पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चीन के साथ राजनयिक बातचीत का सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं, लेकिन चीन के बारे में कोई फैसला लेना अभी जल्दबाज़ी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)