गूगल पर लगा जुर्माना, चुकाने पड़ेंगे 1420 करोड़ रुपये……जानें क्यों?

0

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी google के प्रोडक्ट यूट्यूब पर चिल्ड्रन प्राइवेसी लॉ के उल्लंघन का आरोप लगा है। जिसके लिए google को 1420 करोड़ रुपये चुकाने हैं। गौरतलब है कि, यह पैसे google सेटलमेंट के तौर पर चुका रहा है। अमेरिकी मीडिया की मानें तो, विज्ञापन के लिए डाटा एकत्रित करने के दौरान यूट्यूब ने इस बात का उल्लंघन किया है। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल के लिए इस सेटलमेंट राशि पर सहमति दे दी है। यदि न्याय विभाग से इस बात की स्वीकृति मिल जाती है तो, यह चिल्ड्रन प्राइवेसी उल्लंघन से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट केस होगा।

क्या हैं google और यूट्यूब पर आरोप:

गौरतलब है कि, अमेरिकी रेगुलेटर्स लंबे समय से यह आरोप लगाते रहे हैं कि, गूगल अपने यूट्यूब प्लेटफार्म पर बच्चों को हानिकारक कंटेंट से बचाने और उनसे संबंधित डाटा को सुरक्षित रखने में असफल रहा है। एक अन्य मामले में 23 जॉब सर्च साइट्स ने गूगल के खिलाफ यूरोपियन कमीशन को पत्र भी लिखा है।

इस शिकायत में कमीशन से नौकरी प्राप्त करने के लिए इच्छुक यूजर्स के लिए गूगल की विजेट की जांच करने की मांग की गई है। विजेट सेल्फ कोड वाला एक ऐसा प्रोग्राम है, जो आमतौर पर बड़े एप्लीकेशन का शॉर्टकट होता है। हालांकि इस मामले की सेटलमेंट राशि को लेकर अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है।

सितम्बर में आ सकता है फैसला:

अमेरिकी मीडिया की मानें तो, कुछ प्राइवेसी ग्रुप्स ने यूट्यूब पर चिल्ड्रन प्राइवेसी लॉ के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि, यूट्यूब ने 13 साल से कम आयु के बच्चों से जुड़ा डाटा उनके माता-पिता की अनुमति के बिना एकत्रित किया जा रहा है। वहीँ, यह भी बताया जा रहा है कि, FTC इस मामले में अपना निर्णय सितंबर में सुना सकती है।

ये भी पढ़ें: यूरोपियन पार्लियामेंट में उठा 370 का मुद्दा, मोदी सरकार के फैसले का हुआ समर्थन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More