आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे। 3 फरवरी को योगी आदित्यनाथ को बंगाल दौरे पर जाना था लेकिन ममता सरकार ने सीएम योगी के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं दिया था।

सीएम ने ट्वीट करके कहा कि..

मुझे अत्यंत दुःख है कि हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय।

स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जी के पावन चरण जहां पड़े, जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मभूमि जो रही उस पवित्र भूमि को मेरा कोटि-कोटि नमन, गौरवशाली अतीत और अपार संभावनाओं से भरे बंगाल को मेरा हार्दिक अभिनंदन।

मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।

अब आज योगी आदित्यनाथ फिर बंगाल दौरे पर जाएंगे लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय सड़क रास्ते से होते हुए जाएंगे।

ममता सरकार ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी

यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 03:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि ममता सरकार ने हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी थी। तो इस बार योगी आदित्यनाथ ने अपना रास्ता ही बदल दिया है।

इस बार योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से जाने के बजाय सड़क रास्ते से जाएँगे। इस बार योगी आदित्यनाथ सड़क के रास्ते से होकर जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी अब सड़क मार्ग से ही झारखण्ड होते हुए पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। जहाँ में योगी आदित्यनाथ का हवाई जहाज झारखंड में ही लैंड करेगा।

आपको बता दे कि 3 फरवरी को योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल दौरे पर जाना था, लेकिन हेलीकॉप्टर न उतरने देने के कारण सीएम योगी को अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ अपने आवास से ही पश्चिम बंगाल में होने वाली जनसभा को संम्बोधित करना पड़ा था। इसके बाद अच्छा खासा हंगामा हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More