जबतक कश्मीर में हिन्दू राजा था तबतक हिन्दू-सिख सब सुरक्षित थे-योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित सिख सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिख पंथ के इतिहास को देखता हूं तो इस देश को विधर्मियों के चुंगल से आज़ाद करने का इतिहास है। सिख पंथ का इतिहास भारत को हमेशा ऊर्जा से ओत-प्रोत करता मिलता है।
सीएम ने कहा कि जिस गौरवशाली परंपरा के आप लोग वंशज हैं आप उस पर गर्व करो। सिख गुरुओं ने इसका संदेश दिया है। आप सब को अपने इतिहास पर गर्व होना चाहिए। सिख समाज को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।
Also Read ; …तो फांसी क्यों नहीं लगा लेते मोदी-जिग्नेश मेवाणी
हम सब को भूलना नहीं चाहिए, जो हम सब के बीच में फूट डालने का काम करता है, वह गुरु का अपमान कर रहा है। हमें एक होकर रहना है। सीएम ने कहा कि गुरुद्वारा में मैं बिना बुलाये जाता हूं क्योंकि मैं अपना अधिकार मानता हूं।
हिंदू राज का पतन होने की स्थिति आपके सामने है
गुरु तेग बहादुर सिंह हम सभी के गुरु हैं। सब साथ हैं और एक हैं … जब भी हमारे बीच में कोई फूट डालने में कामयाब होंगे तो स्थिति खराब हो जाएगी। हमें फूट डालने वाले लोगों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देना है। सीएम ने कहा कि जब तक कश्मीर में हिन्दू राजा का शासनकाल था तब तक हिन्दू और सिख सभी सुरक्षित थे। हिंदू राज का पतन होते ही स्थिति आपके सामने है।
हम जैसे लोग घर पर लहरा सकते हैं केसरिया झंडा
इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि हम जैसे लोग ही केशरिया का झंडा अपने घर पर लगा सकते हैं न कोई बसपा का लगाएगा, न सपा का, न ही कांग्रेस का।
1984 मामले में हम कानपुर जैसी जगहों के लिए एसआईटी का गठन करने का आदेश पहले ही दे चुके हैं। प्रदेश में किसी को अपना अधिकार मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी सभी को सबका अधिकार मिलेगा। गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व हम जल्द ही शुरू करेंगे ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)