पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बची कई ‘जिंदगियां’

0

उत्तर प्रदेश पुलिस की इन दिनों चारो तरफ से पीठ थपथपाई जा रही है। दरअसल राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में लोहियापथ के करीब में एक बाइक और रोडवेज बस की टक्कर (collision)हो गई । टक्कर के बाद बाईक बस के नीचे चली गई और धूं धूं कर जलने लगी।

इतने में पुलिसकर्मियों ने बिना समय गवाएं अपनी बेल्ट निकाली और बेल्ट की सहायता से बाइक को बाहर निकाल कर बड़े हादसे को टाल दिया।

bus

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने न केवल जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकाला बल्कि बस में सवार 20 यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला।

bus

बाइक सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं

पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगाकर 20 लोगों की जान बचाई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।

bus

जान पर खेल कर बचाई लोगों की जिंदगी

जानकारी के मुताबिक फन माॅल के पास बाइक और रोडवेज में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग बस के नीचे आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीआरवी-509 में तैनात सिपाही सुधीर शाह और उनकी टीम ने जान जोखिम में डालकर जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकाला, वहीं बाइक सवारों को भी बाहर निकाला।

इन पुलिसकर्मियों ने जलती हुई बाइक को बस के नीचे से निकालकर काफी दूर तक ले गए। ऐसे में सबसे बड़ा खतरा पुलिसकर्मियों को हो सकता था, लेकिन इन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक सवार की जान बचाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More