…तो फांसी क्यों नहीं लगा लेते मोदी-जिग्‍नेश मेवाणी

0

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। जिग्नेश (Jignesh)मेवाणी ने ट्वीट करके कहा है कि “गांधी का चश्मा पहना, सरदार साहब का स्टेच्यू लगा रहे हैं, सुभाष बाबू का टोपी भी पहना। लगे हाथों भगत सिंह की तरह फांसी का फंदा भी लगा लें तो कैसा रहेगा।”

हाल ही में पीएम मोदी एक कार्यक्रम के दौरान सुभाष चन्द्र बोस की तरह टोपी लगाए नजर आए थे। इस पर जिग्नेश ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब महात्मा गांधी की तरह चश्मा पहना और सुभाष चन्द्र बोस की तरह टोपी पहनी तो भगत सिंह की तरह फांसी भी लगा लें।

अब हमारी सरकार यह सब बदल रही है

आपको बता दे कि 21 अक्टूबर को कार्यक्रम में टोपी पहने नजर आए थे। सुभाष चन्द्र बोस की ओर से 1943 में ‘आजाद हिंद सरकार’ के गठन की घोषणा के 75 साल पूरे होने के मौके पर लाल किला परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने मोदी पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने कहा था कि, ‘लेकिन अब हमारी सरकार यह सब बदल रही है। हम बोस के सपनों को धरती पर उतारेंगे।

Also Read :  Video : यादव कुल का हूं तो इसमें मेरी क्‍या गलती है? खेसारी लाल ने बयां किया दर्द

आजाद हिंद फौज की मशहूर टोपी लगाए हुए मोदी ने लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक पट्टिका का अनावरण किया था। लाल किले की बैरक संख्या तीन में यह पट्टिका होगी, जहां आजाद हिंद फौज के सदस्यों पर मुकदमा चलाया गया था। बैरक में एक संग्रहालय भी स्थापित किया जाएगा।

मोदी ने अफसोस जताया कि आजादी के बाद भी भारत की नीतियां ब्रिटिश प्रणाली पर ही आधारित रहीं, क्योंकि चीजों को ब्रिटिश चश्मे से देखा जाता था। उन्होंने कहा, ‘इसके कारण नीतियों, खासकर शिक्षा से जुड़ी नीतियों को नुकसान उठाना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More