मुख्यमंत्री ने टनल से सुरक्षित लौटे 8 श्रमिकों से मुलाकात कर जाना उनका हाल

0

17 दिनों तक सिलक्यारा टनल में फंसे रहने के बाद सुरक्षित निकले 8 मजदूरों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम ने सभी का उत्साहपूर्वक स्वागत भी किया. शॉल भी भेंट में दिया.
सुरंग में 12 नवंबर को फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के जटिल अभियान के बाद मंगलवार को सकुशल बचाया गया. बचाये गये श्रमिकों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.
बता दें श्रमिकों में सबसे ज्यादा 15 झारखंड के रहने वाले हैं जबकि आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच ओडिशा और बिहार, पश्चिम बंगाल के तीन, दो-दो उत्तराखंड और असम तथा एक हिमाचल प्रदेश का निवासी है.

Also Read : Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : दीक्षांत समारोह से पहले जारी होगी मेरिट लिस्ट

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुलाकात के संदर्भ में सीएम ने ट्वीट किया- उत्तराखण्ड की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से सभी श्रमिक बंधुओं की सकुशल वापसी सुखद है. टनल से सुरक्षित निकाले गए उत्तर प्रदेश के श्रमिक भाइयों से आज लखनऊ में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना.
उन्होंने लिखा- केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सभी श्रमिक जन सुरक्षित अपने परिजनों के साथ हैं. प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से धन्यवाद!

 

सिलक्यारा टनल: 17 दिनों तक टनल में फंसे थे मजदूर

बता दें कि 17 दिनों तक उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकालने के बाद सरकार ने और अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी. केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसी और मजदूरों के अथक प्रयास के बाद टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका था. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , भारतीय सेना, कई राज्य और केंद्रीय एजेंसियों और देसी और विदेशी विशेषज्ञों के सतत तालमेल की वजह से ही कामयाबी हासिल हो सकी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More