चौबेपुर : बराई गांव के सीवान में नीम के पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई में शनिवार की सुबह गांव के सीवान में नीम के पेड़ की डाल से युवक का शव लटका देख सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची. मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग खेतों की देखरेख करने ताल में पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने रामप्रताप चौहान के खेत में नीम की डाली से शव लटका देखा. कुछ देर के बाद लोगों ने उसकी पहचान गांव के रामराज सरोज के बेटे अखिलेश सरोज (37) के रूप में की. ग्रामीणों की सूचना पर रोते-बिलखते परिवारवाले भी पहुंच गये.
परिवारवाले रात से ही कर रहे थे तलाश
अखिलेश की पत्नी ने बताया कि उसके पति गांव में ही परचून की दुकान चलाते थे. शुक्रवार रात दस बजे के बाद कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे. काफी देर तक नही लौटे तो परिजन परेशान हो गये. उनकी तलाश की जा रही थी. सुबह ग्रामीणों से घटना की जानकारी दी. परिजनों के अनुसार अखिलेश कुछ दिनों से तनाव में था. अखिलेश ही परिवार मे कमानेवाला व्यक्ति था. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. अखिलेश दो भाईयों में छोटा था. उसके एक बेटा और एक बेटी है.