अनलॉक-1 के दौरान उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को खोलने की छूट मिलने के बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि 8 जून से चारधाम यात्रा सीमित तरीके से शुरू हो जाएगी।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मंगलवार को बताया, ‘हम 8 जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।’
उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से होगी। बाद में अन्य राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद इसको दूसरे राज्यों के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा।’
पहले ही खुल चुकें हैं चारों धाम-
उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर एक से डेढ़ माह पहले खुल चुके हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें अभी श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है। यह पहली बार हो रहा है जब कोरोना महामारी के चलते तीर्थ यात्री चार धाम के दर्शन से वंचित हैं।’
गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले गये थे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के द्वार 15 मई को खोले गये थे।
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
यह भी पढ़ें: खुले बदरीनाथ के कपाट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]