Varanasi का चांदपुर होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा चौराहा

चांदपुर चौराहे के चारो तरफ 20 से 30 मीटर तक चौड़ाई में विकसित किया जाएगा

0

अगले दो महीनों में शहर की यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा. सड़क चौड़ीकरण के तहत चौराहे भी चौड़े किये जाएंगे. मोहनसराय से बौलिया तक निर्माणाधीन सिक्सलेन में चांदपुर चौराहे को पूर्वांचल का सबसे बड़ा चौराहा बनाने की तैयारी है. यहां वर्तमान सड़क के केंद्र से 28 मीटर एक तरफ तक का हिस्सा होगा. इसके साथ ही चौराहे के चारो तरफ 20 से 30 मीटर तक चौड़ाई में विकसित किया जाएगा. इसी चौराहे से एक फोरलेन लोहता होते हुए अकेलवा में रिंग रोड को जोड़ रहा है.

Also Read : Legislative Assembly उपचुनाव में सपा नही उतारेगी अपना प्रत्याशी

योजना के तहत कचहरी से आशापुर के बीच कचहरी, पुलिस लाइन, काली मंदिर, पहड़िया, आशापुर चौराहे पहले से और चौड़े होंगे. इन्हें 36 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसकी योजना पहले से तैयार है. इसी महीने से ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा और मार्च तक काम पूरा हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग की ओर से सभी मार्गों के चौराहों को भी चौड़ा करने की योजना है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने चौराहों को चिह्नित कर लिया है. सड़क व चौराहों के चौड़ीकरण के बाद यातायात व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी.

मंडुवाडीह चौराहा और ककरमत्ता तिराहे का नही होगा चौड़ीकरण

योजना के मुताबिक मंडुवाडीह चौराहे और ककरमत्ता तिराहे का चौड़ीकरण नहीं होगा. इन दोनों स्थानों पर फ्लाईओवर प्रस्तावित हैं. सेतु निगम की ओर से शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है. अनुमति मिलते ही फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा. शहर में सर्वाधिक ट्रैफिक जाम झेलने वाले चौराहों को भी चिह्नित किया गया है. इनमें सुंदरपुर, लंका, पड़ाव, रामनगर चौक, पांडेयपुर, रोहनिया चौराहे को भी चौड़ा करने की योजना है. लोक निर्माण विभाग की ओर से इन्हें भी चौड़ा करने का काम जल्द ही किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया क जिन पांच चौराहों को पहले चौड़ा किया जा रहा है, वह सभी अन्य जिलों को वाराणसी से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More