भोपाल में हुआ चंडीगढ़ जैसा MMS कांड, बाथरूम में छात्रा का बनाया वीडियो
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कॉलेज के बाथरूम में छात्रा का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल स्थित एक आईटीआई कॉलेज में एक छात्रा का बाथरूम में कथित तौर पर वीडियो बना लिया गया. जिसके बाद से छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस मामले पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इनमें से 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
अशोका गार्डन एसएचओ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया
‘भोपाल में आईटीआई कॉलेज के 3 पूर्व छात्रों के खिलाफ एक छात्रा का कथित रूप से वॉशरूम में अश्लील वीडियो शूट करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन पर आईपीसी की धारा 384 और आईटी अधिनियम के 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.’
MP | Case registered against 3 ex-students of ITI college in Bhopal for allegedly shooting an obscene video of a female student in a washroom & blackmailing her; 2 of these accused detained.
Ashoka Garden SHO tells ANI, "Case registered u/s 384 of IPC & 67 of IT Act. Probe on."
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2022
बताया जा रहा है कि कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रा वॉशरूम में कपड़े बदलने गई थी, तभी इन तीन आरोपी छात्रों ने उसका वीडियो बना लिया था. ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों आरोपी छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे पैसे मांग रहे थे.
बता दें बीते दिनों चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हॉस्टल की एक छात्रा द्वारा कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए थे. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा पर कई लड़कियों के बाथरूम में नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप लगा था. छात्रा ने लड़कियों के वीडियो शूट कर अपने दो दोस्त को भेजा था. बाद में पुलिस ने आरोपी छात्रा समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया था.