मोहाली कांड: आरोपी छात्रा समेत 3 गिरफ्तार, प्रदर्शन हुआ खत्म, वॉर्डन भी सस्पेंड, 6 दिन के लिए यूनिवर्सिटी बंद, CM मान ने कही ये बात

0

बीते दिन मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मचा बवाल अब कम होता नजर आ रहा है. तीन दिन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया है. दरअसल, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगों को मानते हुए सहमति बनाई कि धरना-प्रदर्शन में शामिल किसी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. साथ ही 2 हॉस्टल वार्डन सस्पेंड कर दिये गए है. वहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी छात्रा समेत 3 गिरफ्तारियां हुई हैं.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को अब अगले 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है, इस दौरान कई छात्र अपने घर भी जाने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्टल की टाइमिंग बदल दी गई है. साथ ही लड़िकयों के हॉस्टल में पहनावे पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा, इस मामले में छात्रों की 10 सदस्यीय कमेटी का गठन होगा, जिसे केस से जुड़े हर एक अपडेट दिए जाएंगे.

Also Read: मोहाली: एक कॉल से खुल गया पूरा मामला, मोबाइल पर आया वीडियो का स्क्रीनशॉट और मचा हंगामा, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

उधर, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद उसी यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है. छात्रा पर तकरीबन 60 लड़कियों के छिपकर नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर दोस्त को भेजने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसे उस छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. युवक को गिरफ्तार कर उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी शिमला से गिरफ्तार किया है. इस तरह अब तक मौजूदा मामले में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

बता दें यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रविवार की शाम को फिर से विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर घटना को दबाने का आरोप लगाया. अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए.

Also Read: मोहाली यूनिवर्सिटी: आरोपी छात्रा ने किसके कहने पर बनाया था अश्लील वीडियो, हॉस्टल की 60 से ज्यादा लड़कियां हुईं शिकार, जानें पूरा मामला

वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस घटना को लेकर ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ…हमारी बेटियां हमारी शान हैं…घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं..जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे…मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं…मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें…’

उधर, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत विपक्षी नेताओं ने दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है.

Also Read: यूनिवर्सिटी में हड़कंप: हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल, एक को पड़ा दिल दौरा, जानें मामला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More