मोहाली: एक कॉल से खुल गया पूरा मामला, मोबाइल पर आया वीडियो का स्क्रीनशॉट और मचा हंगामा, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

0

पंजाब के मोहाली की एक यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की एक छात्रा ने अन्य छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाया और फॉरवर्ड किया. इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के बाद छात्रों ने मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी खुद उसी यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है. छात्रा पर तकरीबन 60 लड़कियों के छिपकर नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर दोस्त को भेजने के आरोप लगे हैं. जानें मामले का पूरा घटनाक्रम…

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू रीतू रनौत के मुताबिक, आरोपी छात्रा से घटना के बारे में पूछताछ करते समय उसके मोबाइल पर लगातार कॉल्स और मैसेज आ रहे थे. इस दौरान छात्रा से फोन स्पीकर पर रखकर बात करने को कहा गया. कॉल करने वाला कोई तीसरा शख्स था. डीएसडब्ल्यूए ने छात्रा से कहा कि उससे पूछे कि क्या उसके पास कोई वीडियो है… है तो उसे भेजे. छात्रा के यह कहते ही लड़के ने एक अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया.

छात्रा से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने कहा कि उसे नहीं पता कि यह वीडियो उसके पास कैसे पहुंचा. उसने सिर्फ अपने दोस्त को भेजे थे. छात्रा के मोबाइल से कुछ वीडियो और फोटो डिलीट किए गए हैं. हालांकि, पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शिमला में एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है.

Also Read: मोहाली यूनिवर्सिटी: आरोपी छात्रा ने किसके कहने पर बनाया था अश्लील वीडियो, हॉस्टल की 60 से ज्यादा लड़कियां हुईं शिकार, जानें पूरा मामला

जानें पूरा घटनाक्रम…

  • दोपहर 03:00 बजे- कुछ छात्राओं को वीडियो बनाने की भनक लगी.
  • दोपहर 03:50 बजे- हॉस्टल वार्डन ने डीएसडब्ल्यू को मामला बताया.
  • शाम 07:00 बजे- आरोपी से पूछताछ व पड़ताल शुरू हुई.
  • रात 11:00 बजे- मामला यूनिवर्सिटी के ग्रुपों में चल पड़ा.
  • रात 12:00 बजे- यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस में जुटना शुरू हुए.
  • रात 01:00 बजे- विद्यार्थियों ने प्रदर्शन शुरू किया.
  • रात 02:00 बजे- सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • रात 02:30 बजे- तीन छात्राओं को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भेजा गया.
  • रविवार सुबह 04:00 बजे- विद्यार्थियों को मुश्किल से शांत किया गया.
  • सुबह 06:00 बजे- यूनिवर्सिटी के बाहर एआरपी की टीमें तैनात की गईं.
  • सुबह 09:00 बजे- डीसी व एसएसपी मौके पर पहुंचे.
  • सुबह 10:15 बजे- महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने प्रेसवार्ता की.
  • सुबह 10:30 बजे- छात्राओं ने हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन शुरू किया.
  • सुबह 10:45 बजे- एसएसपी व डीसी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.
  • शाम 05:00 बजे- छात्र-छात्राओं ने फिर से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू किया.
  • रविवार देर रात तक छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी रहा.

बता दें बीते शनिवार की दोपहर को हॉस्टल में कुछ लड़कियों ने आरोपी छात्रा को बाथरूम के दरवाजे के नीचे से वीडियो बनाते देखा. उन्होंने इसकी शिकायत वार्डन से की. दावा है कि पूछताछ में आरोपी छात्रा ने माना कि उसने कुछ वीडियो बनाकर भेजे हैं. एक वायरल वीडियो में भी वह वार्डन के सामने भी यह बात स्वीकार कर रही है. वहीं, मोहाली के एसएसपी विवेकशील ने दावा किया कि छात्रा के मोबाइल से सिर्फ उसी का वीडियो मिला है. अन्य किसी छात्रा का वीडियो नहीं मिला है.

Also Read: यूनिवर्सिटी में हड़कंप: हॉस्टल की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर किया वायरल, एक को पड़ा दिल दौरा, जानें मामला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More