चंदौली : स्कूली बच्चे बने भाजपाई, विधायक ने दिलाई सदस्यता
चंदौली के सैयदराजा विधानसभा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सैयदराजा विधायक ने स्कूली बच्चों को भाजपा का पट्टा पहनाया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक का उतावलापन बना चर्चा का विषय-
नियम कानून को ताक पर रखकर बीजेपी विधायक ने माध्यमिक कक्षा के बच्चों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के लिए स्कूल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि विधायक सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य अनिल सिंह को योजना बता एक कक्ष में कार्यक्रम कराने की बात कही।
इसके बाद कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को बुलाया गया। विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और उनके गले में पार्टी का पट्टा भी डाला। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के भतीजे हैं।
विधायक ने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया-
विधायक का छात्र छात्राओं को सदस्यता दिलाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना को लेकर विधायक का कहना है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। स्कूल में पढ़ाई का समय समाप्त हो चुका था।
दूसरी ओर इस मामले पर डीआईओएस विनोद राय के अनुसार विद्यालय में हुआ यह कार्यक्रम नियम के खिलाफ है। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: सपा नेता नीरज शेखर ने थामा BJP का दामन
यह भी पढ़ें: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का राजनीतिक डेब्यू, BJP में हुई शामिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)