हॉरर फिल्म ‘द बूगीमैन’ को देखने का चैलैंज, अकेले फिल्म देखने वाले को मिलेंगे 5 हजार 

0

हॉरर फिल्मों काे देखना अपने आप में एक चैंलेंज रहता है। खासकर रात के शोज ज्यादा डरावने हो जाते हैें। सिनेमा में कुछ फिल्में तो ऐसी आई, जिन्हें अकेले देखना मुश्किल होता है। भारत में निर्माता रामगोपाल वर्मा ने दर्शकों को थिएटर में हॉरर फिल्म फूंक2 देखने का  चैलेंज दिया था। जिसकी गूंज अमेरिका तक पहुंची थी। वहीं अब हॉलीवुड सिनेमा ने भी ये ट्रिक अपनाई है। हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द बूगीमैन’ को रात में अकेले देखने की चुनौती दी है। यह फिल्म कल यानी 2 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।

‘द बूगीमैन’ को अकेले देखने का चैलेंज

हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द बूगीमैन’ 2 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म के प्रचार के लिए मल्टीप्लेक्स चैन पीवीआर सिनेमाज ने एक अनोखे कॉन्टेस्ट Dare To Watch Alone का एलान किया है। इसके तहत कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले को आधी रात को यह फिल्म अकेले देखने की चुनौती दी गई है। इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

कॉन्टेस्ट जीतने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपये

पीवीआर सिनेमाज के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है। बताया गया है कि दर्शकों को इस ट्वीट के कमेंट में लिखकर बताना है कि वो द बूगीमैन को अकेले क्यों देखना चाहते हैं? इसके जवाब के आधार पर उस विजेता का चुनाव किया जाएगा, जो सिनेमाहॉल में फिल्म अकेले देखेगा। हालांकि, कुछ शर्तें भी हैं, जिनका पालन करना होगा। फिल्म सफलतापूर्वक देखने वाले को पांच हजार रुपये का वाउचर दिया जाएगा। कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए पीवीआर सिनेमाज के ट्विटर हैंडल पर दी गयी शर्तें जरूर पढ़ लें।

99 मिनट की है फिल्म

सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म द बूगीमैन का निर्देशन रॉब सैवेज ने किया है। फिल्म में सोफी थैचर, क्रिस मेसिना, विवियन लायरा ब्लेयर और डेविड डैस्टमैल्कियन ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। फिल्म की अवधि लगभग 99 मिनट है। यह 1973 में आयी स्टीफन किंग की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है।

2010 में फूंक-2 को अकेले देखने का दिया था चैलेंज

बता दें, इससे पहले भारतीय सिनेमा में भी इस तरह का कॉन्टेस्ट रखा गया था। 2010 में राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म फूंक 2 को लेकर बड़े इनाम का एलान किया था, जिसकी गूंज अमेरिका तक सुनायी दी थी। रायटर्स ने यह खबर छापी थी कि एक भारतीय फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म अकेले देखने पर 10 हजार डॉलर इनाम का एलान किया है। भारत में यह रकम 5 लाख रुपये थी। इस चैलेंज को स्वीकार करने वाले दर्शक को कैमरे और हार्ट मॉनिटर की निगरानी में फिल्म देखनी थी, जिससे तय हो सके कि पूरी फिल्म के दौरान उसने आंखें बंद नहीं की हैं। रामू ने फूंक की रिलीज के समय भी ऐसा ही चैलेंज पेश किया था। फिल्म का निर्देशन मिलिंद गडगकर ने किया था।

बिजनेसमैन ने जीता फूंक2 देखने का चैलेंज

इस चैलेंज का जवाब देने के लिए बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन ने 220 सीट वाला सिनेमाघर बुक करवाया था।  सिनेमाहॉल के बाहर एक एम्बुलेंस तैयार खड़ी थी और स्क्रीनिंग से पहले पूरा मेडिकल टेस्ट भी हुआ था। बिजनेसमैन ने चैलेंज जीत लिया था, मगर प्राइम मनी को लेकर कोई दावा नहीं किया था।

2021 में अमेरिकन कंपनी ने रखा था कॉन्टेस्ट

2021 में एक अमेरिकन कम्पनी ने एक अजीबोगरीब कॉन्टेस्ट रखा था। दुनिया की सबसे डरावनी 13 फिल्में सफलतापूर्वक देखने वाले को 1300 डॉलर इनाम का एलान किया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैलेंज सिर्फ अमेरिका के लोगों के लिए था। फाइनेंस कम्पनी ने यह चैलेंज अक्टूबर में स्पूकी सीजन के मद्देनजर रखा गया था।

लौट आया भारतीय सिनेमा का 80 का दौर

भारतीय सिनेमा में 80 के दौर में जब हॉरर फिल्म के बाजार पर श्याम रामसे-तुलसी रामसे का कब्जा था, तब इन फिल्मों के प्रचार के लिए जमकर ऐसे दावे किये जाते थे कि अकेले देखने वाले को इनाम दिया जाएगा। उस दौर में वीराना, पुराना मंदिर, पुरानी हवेली, सामरी जैसी सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्में खूब चर्चा में रही थीं।

Also Read : प्रधान के भतीजे ने नाबालिग को बंधक बनाकर रात भर किया दुष्कर्म, किशोरी की हालत गंभीर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More