22 January को वाराणसी के गांवों और शहरों में मनाएं दीपोत्सव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

0

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए शनिवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया. जिला पंचायत राज अधिकारी से कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्ययोजना बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाएं. जिलाधिकारी ने कहाकि स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी स्वच्छता अभियान और लाइटिंग कराई जाय. विशेष स्वच्छता अभियान में सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाय.

Also Read : राममय हुई Indigo की फ्लाइट…

प्लास्टिक पर लगाए पूर्ण प्रतिबंध, ठेले-खोमचेवालों को हटाएं

उन्होंने कहाकि समस्त सरकारी भवनों को सजाया जाय और लाइटिंग आदि की व्यवस्था करें. 22 जनवरी को प्रत्येक गांव, स्कूल, शहरी क्षेत्र में घर-घर दिये जलाकर दीपोत्सव मनाएं. मंदिरों के आसपास सफाई के साथ ही प्लास्टिक के थैले पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाय. सड़कों से अवैध ठेले खोमचे आदि की कार्रवाई करें. डीएम ने कहाकि अन्य जनपदों से अयोध्या जाने वाली बसों, वाहनों के लिए समुचित रूट डायवर्जन तैयार कर लें. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (एफ/आर), एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष चंद्र यादव, डीआईओएस, बीएसए, ईआरओ सहित अन्य अधिकारी रहे.

डीएम ने ग्राम पंचायतों को लिखा पत्र

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों व पार्षदों को अयोध्या राम मंदिर के लोकार्पण के सम्बंध में पत्र लिखा है. जिलाधिकारी ने लोकार्पण के समय सभी पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम के दृष्टिगत शासन के ओर से सभी ग्राम पंचायतों को 14 से 21 जनवरी तक सभी गलियों, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, नालियों, सम्पर्क मार्गों आदि पर विशेष सफाई अभियान चलाएं. प्रत्येक घर, घाट और मन्दिर में दीपोत्सव के कार्यकम किये जाएं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More